बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार

बालिका के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
कलवारी,बस्ती । जिले में कलवारी पुलिस ने दो माह पूर्व 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी ग्राम प्रधान को कुसौरा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगा था। बालिका के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान राम नेवास यादव ने 15 जुलाई को मेरी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी।
मामले में थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास का अरोपी कुसौरा बाजार में है। सूचना के आधार पर टीम के साथ उक्त स्थान पर पंहुचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में उसने अपना नाम रामनेवास बताया। मंगलवार की सुबह उसे न्यायालय भेजा दिया गया।
About The Author
बालिका के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा कलवारी,बस्ती । जिले में…