बाइक से घायल पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी 50 वर्षीय पूर्व प्रधान विनोद कुमार सिंह उर्फ बेचू सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह का देर रात मोटरसाइकिल की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर परिजन स्थानीय कस्बे की एक निजी क्लिनिक पर लेकर आये जहां से डॉक्टर ने सी एच सी विक्रमजोत भेज दिया । हालत काफी गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया जहां पर मौत हो गई।। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार सिंह उर्फ बेचू सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह देर शाम मोटरसाइकिल से पास के गांव में गये हुए थे लौटते समय बी डी बंधे पर पैकोलिया गांव के पास अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे गंभीर चोट आ गई । परिजन खोज बीन करने लगे तो पता चला तुरन्त स्थानीय कस्बे में इलाज के लिए लेकर आये जहां स्थिति गंभीर होने के नाते विक्रमजोत सी एच सी भेज दिया वहां से भी डॉक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया लेकिन हालत नाजुक होती चली गई और उनकी मृत्यु हो गई। आज पी एम के बाद शव का अंतिम संस्कार सरयू नदी के ठोकर न 10 पर किया गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
About The Author
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी 50 वर्षीय पूर्व प्रधान विनोद कुमार सिंह…