बाइक व ट्रैक्टर की भिड़न्त में अधिवक्ता सहित एक घायल
-अगौना के पास हुई घटना
-अधिक्ता दीलिप पांडेय जिला अस्पताल रेफर
कलवारी, बस्ती।
कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर अगौना के पास सुबह करीव साढ़े नौ बजे बाइक व ट्रैक्टर की भिड़न्त में अधिवक्ता सहित एक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कलवारी सीएससी पर भेजा गया। जहां पर हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां अधिवक्ता दिलीप पांडेय की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुबाैलिया थाना क्षेत्र के पिपरौला निवासी एडवोकेट दिलीप कुमार पाण्डेय 42 पुत्र मधुसूदन पांडेय रमवापुर निवासी देव नारायण चौधरी के साथ बाइक यूपी 51एके 4311 से बस्ती कचेहरी जा रहे थे कि अगौना के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से अा रही ट्रैक्टर से भिड़ गए। जिससे दोनों लोग घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने दोनों लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां दिलीप पांडेय की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल भी पहुंच गये है।जहां इलाज चल रहा है।
About The Author
-अगौना के पास हुई घटना -अधिक्ता दीलिप पांडेय जिला अस्पताल रेफर कलवारी, बस्ती। कलवारी…