बाइक की ठोकर से घायल इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
बस्ती। जिले के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के बेइली गांव के पास गुरुवार को अज्ञात बाइक की ठोकर से बाइक पर बैठा बुजुर्ग घायल हो गया। आस पास के लोगो ने एम्बूलेंस की मदद से पीएचसी बहादुरपुर भेजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बबुरहिया थाना कलवारी निवासी कोदई की विक्की पर बैठकर उसी गांव के 65 वर्षीय रामचेत चैधरी बस्ती जा रहे थे। अभी वे बेइली गांव के पास पंहुचे ही थे कि कलवारी की तरफ से जा रहे बाइक की चपेट में आकर रामचेत बुरी तरह घायल हो गये। उनके साथ रहे कोदई ने उनके घर सूचना देने के साथ बहादुरपुर ले गये। वहां से जिलाचिकित्सालय ले गये। जिला चिकित्सालय में इलाज के द्वारा सुधार न होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
About The Author
बस्ती। जिले के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के बेइली गांव के पास…