बहादुरपुर में फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता वैन को प्रमुख प्रतिनिधि नें हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर में सहायक विकास अधिकारी कृषि रामकृष्ण शुक्ल की अगुआई में गुरुवार को फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र नाथ यादव व नवागत खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह नें जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर गांवों में किसानों को जागरूक करने के लिए रवाना किया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र नाथ यादव नें कहा कि किसान भाई अपने खेतों से निकलने वाले फसल अवशेष को कुशल प्रबंधन द्वारा खाद तैयार कर अपने खेतों की पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। खेत में पराली ना जलाएं इससे तमाम प्रकार के प्रदूषण होने से पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि रामकृष्ण शुक्ल नें कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फसल अवशेष जलाया जाना एक दंडनीय अपराध घोषित है। जिसे लेकर जागरूकता वैन दो दिन तक ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जाकर किसानों को जागरूक करेगी। कहा कि फसल अवशेष जलाने से मृदा में जीवाश्म की कमी हो जाती है। पर्यावरण प्रदूषण में वृद्धि होती है। मित्र कीट जैसे केंचुआ आदि नष्ट हो जाते हैं। स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों में वृद्धि होती है। ग्लोबल वार्निंग में वृद्धि होती है।
कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु फसल अवशेष को पशु चारा के लिए एकत्र किया जा सकता है। फसल अवशेष मिट्टी में निश्चित करें जिससे मृदा में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में वृद्धि हो सके। फसल अवशेष एकत्र करके कंपोस्ट खाद बनानें में प्रयोग करें। श्री शुक्ल नें किसानों से अनुरोध किया कि फसल अवशेष ना जला कर मृदा उर्वरता, पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
इस दौरान मुख्यरूप से एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव, सत्यराम, दिनेश शुक्ल, अनिल श्रीवास्तव, रामभवन, बीज गोदाम प्रभारी मनोज कुमार, बीटीएम सुमित श्रीवास्तव, एटीएम वीरेंद्र कुमार, शिवकुमार, संदीप अमेटा आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर में सहायक विकास अधिकारी कृषि रामकृष्ण शुक्ल की अगुआई में…