बहादुरपुर में दो सगे भाई समेत चार युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, क्षेत्र में दहशत
कलवारी, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र में बुधवार को दो सगे भाइयों समते चार युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नें पहुंच कर चारों युवकों को इलाज के लिए एल 1 हॉस्पिटल रुधौली पहुंचाया। वहीं संपर्क में आये लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
बता दें बहादुरपुर ब्लाक के बेईली गांव में दो सगे भाई समेत भिरवास में एक व दयालपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चारो युवक दिल्ली से आये गांव पहुंचे थे जो कि घर पर ही होम क्वारन्टीन थे। ब्लाक में चार कोरोना पॉजिटिव मिलनें से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पीएचसी बहादुरपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन वर्मा नें बताया कि ये चारो दिल्ली से आये थे जिनका सेम्पलिंग पीएचसी पर करवाया गया था बुधवार की आई रिपोर्ट में चारो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है। साथ ही संपर्क में आये लोगों को भी क्वारन्टीन किया जा रहा है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। स्थानीय विकास क्षेत्र में बुधवार को दो सगे भाइयों समते चार युवकों की…