बहादुरपुर बीआरसी पर मिशन प्रेरणा को लेकर हुई बैठक

बहादुरपुर, बस्ती। जिले के नगर बाजार में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादुरपुर पर मंगलवार को मिशन प्रेरणा को लेकर एक आवश्यक बैठक व प्रशिक्षण कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे ब्लाक के समस्त संकुल व एआरपी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में मौजूद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एसआरजी डॉ. सर्वेष्ठ मिश्र नें मौजूद न्याय पंचायत के कुल 50 संकुल शिक्षकों को मिशन प्रेरणा लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताते हुए आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान स्कूल की समस्त सूचनाएं ऐप पर कैसे दर्ज करें, दीक्षा ऐप को मानव सम्पदा से मर्ज कैसे करें व ऑफिसियल प्रेरणा ऐप का कैसे संचालित करें इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ सर्वेष्ठ नें कहा कि हमरा लक्ष्य है कि जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक स्कूल बनाएंगे जिस पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं एसआरजी आशीष व अंगद प्रसाद पाण्डेय नेें अपना विचार व्यक्त करते हुए बहादुरपुर को प्रेरक ब्लाक बनाने के लिए लोगों को कृत संकल्पित किया।
इस दौरान मुख्यरूप से एआरपी अम्बिका पाण्डेय, सूर्यप्रकाश शुक्ल, मनोज उपाधयाय, संजय सिंह व जय प्रकाश श्रीवास्तव सहित अधिकांस संकुल मौजूद रहे।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। जिले के नगर बाजार में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादुरपुर पर मंगलवार को…