बहादुरपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, 29 करोड़ का अतिरिक्त लेबर बजट मंजूर

बहादुरपुर, बस्ती। क्षेत्र पंचायत बहादुरपुर की त्रैमासिक बैठक ब्लाक परिसर में गुरुवार को प्रमुख परमिला यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से 29 करोड़ के अतिरिक्त लेबर बजट का प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा व प्रमुख परमिला यादव ने मंजूर किया।
विभिन्न विभाग से बैठक में पहुंचे अधिकारियों नें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे बीसीपीएम एस.बी. श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दिया। उन्होने कोरोना से बचाव के उपाय, संचारी व दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा।
बैठक में एडीओ पंचायत शीतला प्रसाद यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में बताया तथा सभी से पंचायत भवन का निमार्ण शीघ्र पूरा करवाने में सहयोग मांगा।
प्रमुख प्रतिनिध महेन्द्र नाथ यादव ने बैठक में मौजूद विभागो के प्रतिनिधियो को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया तथा शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्यरूप से सुरेन्द्र नाथ चौधरी, कक्कू शुक्ला, अजय सिंह, दिनेश शुक्ल, गोरखनाथ, तनवीर असरफ, प्रदीप शुक्ल, रीता श्रीवस्तव, मनोज श्रीवास्तव, अंकुर कुमार, मो. आलम, बीडीसी गिरीश कुमार, गोरखनाथ गोस्वामी, मनोज कुमार, गोपाल चौधरी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, विजय चौधरी, संजय चौधरी, दिलीप चौधरी, अजय कुमार चौधरी, सुनील राव, महेंद्र यादव, मनोज कुमार, विवेक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, जयसिंह, शकील अहमद, फरीद अहमद, नूर मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में बीडीसी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
About The Author
बहादुरपुर, बस्ती। क्षेत्र पंचायत बहादुरपुर की त्रैमासिक बैठक ब्लाक परिसर में गुरुवार को प्रमुख परमिला…