बस्ती:15 दिसम्बर से नहरों में आएगा पानी:जिलाधिकारी

बस्ती।रवी वर्ष 2020-21 में 15 दिसम्बर से नहरों में पानी आयेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह डुमरियागंज पम्प नहर प्रणाली अन्तर्गत बस्ती शाखा की नहरों का चलने का रोस्टर स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने सरयू नहर खण्ड-4 के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया है कि समय से नहरों को चलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले का अधिकांश भाग खेती पर निर्भर है। उन्नत खेती के लिए समय पर पानी की आवश्यकता होती है। इसकी एक-एक बूॅद को बचाना और उसका सदुपयोग करना हम सबका कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि खेतो को पानी देने के साथ-साथ रासायनिक खाद और कम्पोस्ट खाद या हरी खाद भी आवश्यक है। इससे जमीन में उर्वरा शक्ति बनी रहती है और पैदावार बढ जाती है।
उन्होंने किसानों से अपील किया है कि पानी बहुत ही मूल्यवान है। इसलिए इसका दुरूपयोग न करें। किसानों को चाहिए कि अपने गूलों को ठीक एवं साफ रखें। गूल ठीक दशा में न रहने पर उसमें पानी देना बन्द कर दिया जायेगा। कुलावे से पानी लगाने के बाद कुलावा बन्द कर दे। उन्होंने कहा कि नये कुलावों की मांग, कमाण्ड विभाजन,दहन, नया स्थान के संबंध में अधिक्षण अभियन्ता को प्रार्थना पत्र दें।
About The Author
बस्ती।रवी वर्ष 2020-21 में 15 दिसम्बर से नहरों में पानी आयेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी…