बस्ती: साइबर सेल की कार्यशैली से ऑनलाइन धोखाधड़ी का रुपया खाते मे आया

बस्ती। साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 23 हजार 9 सौ 90 रुपया बैंक खाता में वापस कराया गया।
वाजिद अली ग्राम चिरई बुजुर्ग थाना सोनहा जिला बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना को फर्जी फोन कॉल के जरिये बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपये निकालने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक कमला कान्त शुक्ला, का0 धीरेंद्र कुमार यादव, का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके प्रयास से ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी धनराशि 23 हजार 9 सौ 90 रुपया वाजिद अली के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से वाजिद अली द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती व साइबर सेल टीम व बस्ती पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
About The Author
बस्ती। साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 23 हजार 9 सौ 90…