बस्ती सांसद के पिता साधूशरण द्विवेदी के निधन पर तेलियाजोत पहुंचे उपमुख्यमंत्री, दी श्रद्धांजलि
 
          बस्ती। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के पिता साधूशरण द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार की शाम उनके पैतृक गांव तेलियाजोत पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद सहित परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
बता दें श्री मौर्य अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से तेलियाजोत पहुंचे। जहां स्वर्गीय साधूशरण द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
सांसद हरीश द्विवेदी के पिता स्वर्गीय साधु चरण दूबे के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि
कलवारी, बस्ती। ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग के मनौवा चौराहे पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोज पासवान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी के पिता स्वर्गीय साधु चरण दूबे के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर शोक सभा की और श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय साधु शरण द्विवेदी जी बेहद सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। पेशे से अध्यापक श्री द्विवेदी अपने सेवाकाल के शुरुआती दिनों से ही अपने निकटवर्ती गांव के अलावा क्षेत्रीय लोगों की यथासंभव मदद करते रहते थे। बीमार चल रहे श्री द्विवेदी का इलाज लोहिया संस्थान लखनऊ में चल रहा था। गुरुवार की देर रात अचानक मौत की खबर सुनकर पूरे जनपदवासियों में दुख का माहौल है।
शोक सभा के दौरान मुख्य रूप से बलवन्त सिंह, कमलेश यादव, संजय चौरसिया, रवि चंद्र त्रिपाठी, पार्टी डॉक्टर सतीश पांडे मनोज यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के पिता साधूशरण द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार की…



 
                  
                 
                 
                 
                 
                 
                