बस्ती सदर बीईओ की अध्यक्षता में हुई मिशन प्रेरणा की बैठक

बस्ती।सदर के न्याय पंचायत जिगिना में खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल की अध्यक्षता में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव तथा एआरपी अनिल पाण्डेय व आशुतोष पाण्डेय व शिक्षक संकुल पल्लवी शुक्ला,डिंपल गुप्ता,श्रीष्मा वर्मा ने मिशन प्रेरणा बैठक में ओरिएंटेशन किया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि प्रेरक विद्यालय बनाने से पूर्व अध्यापक को स्वयं प्रेरक बनना होगा व आदर्श स्थिति को बनाना होगा।जिसे बच्चे और समाज अनुकरण करते हैं साथ ही मिशन प्रेरणा की समीक्षा किये। एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में शामिल सभी प्रतिभागियों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित ई-पाठशाला व दीक्षा एप पर विस्तृत चर्चा की और एक क्विज आयोजित किया।इसमें सभी शिक्षक संकुल और प्रधानाध्यापक ने प्रतिभाग किया और मिशन प्रेरणा पर अपनी समझ को विकसित किया। एआरपी अनिल पाण्डेय ने रीड एलांग ऐप संपर्क बैठक ऐप और लाइब्रेरी के अंतर्गत रीडिंग कॉर्नर पर चर्चा की और अपील की कि नवोदय प्रवेश परीक्षा तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराएं।
आशुतोष पांडेय एआरपी ने प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची और 03 हस्त पुस्तिका ध्यानाकर्षण आधारशिला शिक्षण संग्रह , दीक्षा एप के मर्जर के तकनीकी पक्ष पर प्रकाश डाला।
शिक्षक संकुल पल्लवी शुक्ला ने डीसीएफ ऑनलाइन कैसे भरते हैं पर तकनीकी चर्चा की।शिक्षक संकुल डिंपल गुप्ता ने यूट्यूब से ऑनलाइन कैसे पढ़ाएं सभी को बताया। शिक्षक संकुल श्रीष्मा वर्मा ने बताया कि आर्ट क्राफ्ट एक क्रिएटिव कार्य है।इससे बच्चे रुचि पैदा करते हैं और सभी को ऑनलाइन में इसे शामिल करने को कहा।
बैठक में नीरज श्रीवास्तव,सुजाता,चंद्रावती,ममता पांडेय,वंदना मिश्रा,बिंदु चौधरी,विनय कुमार चौबे,अंजली गौतम ,आरती जैसवाल,प्रीति जायसवाल, गौतम, वेद प्रकाश पाण्डेय, बिंदु चौधरी, गीता रानी, प्रियंका त्रिपाठी, विनीता चौधरी,राधा कनौजिया, जगदीश नारायण, जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, अलका, आराधना शुक्ला, पंकज पाण्डेय, चंद्रकला देवी, नाज़नीन बानो, बिंदु कुमार, कुलदीप सिंह, सुजाता, कुमारी साक्षी पाण्डेय, विनोद, वंदना पाण्डेय, स्वाती भारती, रीना श्रीवास्तव, प्रमिला,नीरू,बीना सिंह, गीता सिंह, मोहनी श्रीवास्तव, इंद्रावती देवी, किरण देवी, रजनी मिश्रा, विनय कुमार चौबे, शहनाज बानो, आरती जायसवाल, अंजली गौतम, प्रीति जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती।सदर के न्याय पंचायत जिगिना में खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल की अध्यक्षता…