बस्ती: युवा समाजसेवी गोरखनाथ गोस्वामी की अगुवाई में युवाओं ने अक्सड़ा टोल प्लाजा पर प्रवासी मजदूरों को कराया जलपान

बस्ती। जिले के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर स्थित अक्सड़ा टोल प्लाजा पर बहादुरपुर के युवाओं नें क्षेत्र पंचायत सदस्य व युवा समाजसेवी गोरखनाथ गोस्वामी की अगुआई में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जलपान व फल वितरण करने का कार्य लगातार कर रहे हैं। मंगलवार को भी युवाओं द्वारा लोगों की मदद का यह शिलशिला जारी रहा। टोल प्लाजा पर दिल्ली, मुबंई व अन्य शहरों से घर लौट रहे लोगों को बिस्कुट, पानी व फल का वितरित किया गया।
इस दौरान समाजसेवी गोरखनाथ गोस्वामी नें कहा कि कहा कि आज संकट काल में हम अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ सकते। प्रवासी मजदूर संकट में है, हम सब की जिम्मेदारी है कि उन्हें यथा संभव सहयोग दिया जाय। जब तक जरूरत रहेगी हर संभव सहयोग जारी रहेगा। कहा कि श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिये सरकार विशेष बसों का प्रबन्ध करें जिससे वे ट्रक व पैदल जाने को मजबूर न हों।
बहादुरपुर विकास क्षेत्र के विकास सिंह, राजीव मिश्रा, गौरव बरनवाल, सौरभ, सुभम चौधरी सहित अन्य लोग नें इस दौरान सहयोग किया।
About The Author
बस्ती। जिले के लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर स्थित अक्सड़ा टोल प्लाजा पर बहादुरपुर के युवाओं…