बस्ती में 41 निजी चिकित्सालयों में ओपीडी व आईपीडी करने की डीएम नें दी संस्तुति

बस्ती। जिले में कुल 41 निजी चिकित्सालयों को समस्त प्रोटोकाल का पालन करते हुए इमरजेन्सी ओपीडी तथा आईपीडी करने की संस्तुति की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि प्रोटोकाल का उल्लघंन पाये जाने पर इमरजेन्सी सेवाओं पर रोक लगा दी जायेंगी।
उन्होने बताया कि इन चिकित्सालयों को इमरजेन्सी में आने वाले सभी मरीजो को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराना होगा। इन्फेक्शन प्रिवेन्शन एण्ड कंट्रोल (आईपीसी) प्रोटोकाल का पालन कराया जायेंगा। चिकित्सालय के 07 फीट ऊपर तक के एरिया में पोछा एवं सेनेटाईजेशन कराया जायेंगा। इमरजेन्सी मरीजों का ईलाज पीपीई किट पहनकर ही किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि चिकित्सालय मे आने वाले सभी लोगों के मोबाईल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है। यदि कोई मरीज चिकित्सालय में कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है, तो उसको तत्काल अन्य मरीजो से अलग करके सीएमओ को सूचना दी जायेंगा।
About The Author
बस्ती। जिले में कुल 41 निजी चिकित्सालयों को समस्त प्रोटोकाल का पालन करते हुए इमरजेन्सी…