बस्ती में स्काउट गाइड का कार्य सराहनीय- सीडीओ

बस्ती। बस्ती जिले में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर राजकीय कन्या इण्टर में स्काउट गाइड ने निःशुल्क प्याऊ लगाया। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने 69 हजार भर्ती काउंसलिग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे जल सेवा को सराहना किया। कहा कि दूर दूर से आये प्रतिभागियों को पानी पिलाना स्काउट गाइड का सराहनीय कार्य है। अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेशचंद्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने कहा कि विभिन्न जनपदों से आये अभ्यर्थियों को पानी पिलाना पुण्य का काम है।
जिला मुख्यायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजभूषण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि काउंसलिंग में लगे स्टाफ, पुलिस फोर्स आदि के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल, ट्रेनिंग काउंसलर अबु अनस मेकरानी, रिजवान अहमद, शिबा इद्रीशी ने स्टाल संयोजन में योगदान दिया।
इस दौरान सीओ सिटी गिरीश चंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा चंद्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, डीके सिंह, जिला समन्वयक अमित कुमार मिश्र, फैजान अहमद आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन…