बस्ती में स्काउट गाइड का कार्य सराहनीय: परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह
बस्ती। बस्ती जिले में स्काउट गाइड का कार्य सराहनीय है, यह टीम जिला प्रशासन के प्रत्येक कार्यक्रम, अभियान, जागरूकता में सदैव सहयोग करती रहती है। यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में परियोजना निदेशक आर पी सिंह ने व्यक्त किया।
बता दें वह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड दौलत राम स्काउट भवन गाँधी नगर बस्ती के सभागार में भारत स्काउट और गाइड के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। ध्वजारोहण के उपरांत, सर्वधर्म प्रार्थना के अलावा अन्य कार्यक्रमों में जीजीआईसी, बेगम खैर इण्टर कालेज की गाइड टीम की सहभागिता रही।
इस दौरान स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्यालय हेडक्वार्टर कमिश्नर नीलोफर उस्मानी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल, जिला गाइड कमिश्नर सानिया अहमद, नेहा गुप्ता, शालिनी गुप्ता, शीबा इद्रीशी, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, सीता गुप्ता, अजय वर्मा, डॉ. विकास भट्ट, कहकशा बानो, श्रवण कुमार गुप्ता, सौरभ दूबे, राजमन शर्मा, अजीत अग्रहरि, हरिओम, सचिन यादव, शुभम गुप्ता, प्रभात विक्रम सिंह, हरिओम, राम कुमार, परवीन बानो, संगीत शिक्षिका विशाखा ओझा, ट्रेंनिग कौंसलर अबू अनस मेकरानी, प्रिंसी शुक्ला, शानवी, मनीषा, नूरि, सुम्बुल, ऋषिता, अनुश्री, काजल, रिशिता, रुचि, नूर सबा, मानसी, ज्योति, खुशबू आदि की सहभागिता रही।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में स्काउट गाइड का कार्य सराहनीय है, यह टीम जिला प्रशासन के…