बस्ती में बिहार के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

–इलाके में दशहत का माहौल
-दिल्ली से बिहार जाने के लिए डीसीएम पर बैठा था व्यक्ति
-डीसीएम चालक गाड़ी लेकर चला आया घर
-बिहार जाने की तैयार था युवक की सुवह हुई मौत
-जांच में जुटी दुबौलिया पुलिस, सेमरा मुस्तहकम की घटना।
दुबाैलिया।
बस्ती के हरिहरपुर में दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो ग्ई। मौत की घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुबौलिया जांच में जुटी है। वहीं घटना की सूचना स्वास्थ्य टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बिनोद ने गाड़ी चालक दीपक व उसके पिता राम सुभग को क्वांरटीन के लिए भानपुर अस्पताल भेज दिया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम के हरिहरपुर में दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला 55 वर्षीय किशोरी पासवान पुत्र परमेश्वर जिला भागलपुर जिला बिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की अनुसार युवक को सांस फूलने से छ्टपटा रहा था कि सुबह मौत हो गई।
हरिहर गांव निवासी डीसीएम चालक दीपक यादव दिल्ली में डीसीएम चलाता था जबकि उसके पिता मायापुरी में एक फैक्ट्री में काम करते थे और ठीक उसके सामने ढाबे पर किशोरी पासवान रहता था, शुक्रवार को पटना सामान पहुचाने के जाते समय ऐ सभी भी गांव के लिए तैयार हो गए शनिवार की रात्रि को दुबौलिया थाना के हरिहर पुर अपने गांव पहुंचे। रात में पिता को घर छोड़कर सुबह किशोरी पासवान को बिहार भेजने की तैयारी कर रहा था कि इतने में किशोरी की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाड़ी चालक दीपक व पिता राम सुभग को क्वांरटीन सेंटर भानपुर भेज दिया। मौत को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।
About The Author
–इलाके में दशहत का माहौल-दिल्ली से बिहार जाने के लिए डीसीएम पर बैठा था व्यक्ति-डीसीएम…