बस्ती में डीपीआरओ ने की समीक्षा बैठक, एडीओ पंचायत को दिया निर्देश
बस्ती। बस्ती जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। एडीओ पंचायत, लेखाकार डीपीएम डीसीएम आईएस अकाउंटेंट एसबीएम उपस्थित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने विन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि एन ओ एल बी के शौचालय निर्माण हेतु लक्षित सभी 27650 लाभार्थियों की पी एफ एम एस एंट्री प्रत्येक दशा में रविवार तक पूर्ण की जानी है।
सभी सहायक विकास अधिकारी अपने विकासखंड के लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत इंट्री रविवार तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ग्राम निधि 6 में अवशेष पड़ी एन ओ एल बी की धनराशि लाभार्थियों के खाते में प्रत्येक दशा में सोमवार तक ट्रांसफर कर दी जाए। एन ओ एल बी के लाभार्थियों की पी एफ एम एस पोर्टल पर जो एंट्री की गई है उसमें त्रुटियां पाई गई हैं और राज्य स्तर से इनवेलिड डाटा का परीक्षण कराकर अपडेशन कराकर पुनः भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। अतः इनवेलिड डाटा का अपडेशन करा कर तत्काल सूचना प्रेषित करें।
उन्होने समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण मनरेगा कन्वर्जेंस एवं राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त की धनराशि से कराया जाना है, इस हेतु स्थल चयन कराते हुए मॉडल स्टीमेट के अनुसार सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत भवन एवं अंत्येष्टि स्थल की धनराशि ग्राम पंचायतों को आवंटित हुई है। शुरू हुए निर्माण कार्य पूर्ण करा लें। आरजीएसए अंतर्गत चयनित 42 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन की धनराशि राज्य स्तर से संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम निधि 1 खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
इस हेतु नक्शा एवं मॉडल स्टीमेट उपलब्ध कराया जा रहा है इन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य मनरेगा कन्वर्जंस से कराया जाना है इसमें 42,5000 मनरेगा कन्वर्जेंस की धनराशि का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है जो श्रमांश पर व्यय होगा। इन सभी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित करें। पूर्व में निर्मित पंचायत भवनों में बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाना है अतः राज्य वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग में धनराशि की उपलब्धता के अनुसार पंचायत भवनों के बाउंड्री वॉल के निर्माण का स्टीमेट तैयार कर तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं।
ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर कार्य योजना अपलोड कराए जाने हेतु यह निर्देश दिए गए कि 25 जून तक सभी ग्राम पंचायतों की कार्य योजना प्रत्येक दशा में ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करा दें। 14वें वित्त अंतर्गत राज्य स्तर को प्रेषित की जाने वाली 1 प्रतिशत की धनराशि एवं विकासखंड स्तर पर खुले तकनीकी प्रशासनिक मद खाते में प्राप्त धनराशि एवं व्यय धनराशि संबंधित सूचना निदेशालय को भेजी जानी है कल शाम तक उपलब्ध करा दें। राज्य वित्त आयोग केंद्रीय वित्त आयोग अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पंचायत भवन एवं अंत्येष्टि स्थल निर्माण कार्य में होने वाले मानव दिवस सृजन की सूचना प्रतिदिन पंचायत पोर्टल पर अपलोड कराएं।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के…