बस्ती में कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने गरीबों में बांटे खाद्यान्न

बस्ती। बस्ती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन को देखते हुये कोई परिवार भूखा न रहे इस उद्देश्य से गुरूवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा बस्ती द्वारा जिले के पालिटेक्निक के निकट खजवा गांव के गरीबों व असहायों में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
कुर्मि क्षत्रिय महासभा के बस्ती जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने इस दौरन कहा कि खाद्यान्न वितरण का कार्य चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा। महामारी के इस संकटकाल में लोग अपने पास पड़ोस पर नजर रखे कि कोई गरीब भूखा न रहे।
खाद्यान्न वितरण के समय सरदार सेना के प्रदेश सचिव वृजेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, इन्द्रसेन चौधरी, विनय मौर्य आदि ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये वितरण किया।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन को देखते हुये…