बस्ती केडीसी में परिषदीय शिक्षकों नें श्रमिकों में वितरित किया राहत सामग्री
बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के संयोजन में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज में जांच के लिये आने वाले श्रमिकों को शिक्षकों की ओर से बिस्कुट, पानी, केला आदि भेंट कर फलाहार और जलपान कराया गया।
संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि कोरोना ने जीवन के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। हमें सजगता से अपना बचाव करते हुये दुखियों का सहयोग जारी रखना होगा। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि इतिहास में मजबूरियों के चलते 1947 के बाद इतना बडा दुखदायी पलायन कभी नहीं हुआ था। शिक्षक संकट में पीड़ितों के साथ है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपूजन आर्य, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिक्षक हरेन्द्र यादव ने शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज में आये लोगों की सेवा करते हुये कहा कि श्रमिकों की स्थिति देखकर दुःख बढने के साथ ही सेवा का साहस बढ जाता है।
श्रमिकांे को फलाहार और जलपान कराने वालों में वी.पी. आनन्द, रजनीश यादव, मंजेश राजभर, शिव प्रकाश सिंह, कुलदीप सिंह, माखनलाल, पवन यादव, सुरेन्द्र यादव, अनित, अशोक चौधरी, सुरेश गौड़, अशोक यादव, कमर खलील, सनद पटेल आदि ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेवा में योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, महामंत्री बालकृष्ण ओझा के…