बस्ती:महर्षि बाल्मिकी जयन्ती का आयोजन

बस्ती।शासन के निर्देश पर महर्षि बाल्मिकी की जयन्ती जिले में समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर त्रिपाठी गली स्थित ओम साई धाम मन्दिर में रामायण का पाठ किया गया। इसका शुभारम्भ मंत्रोचार एवं पूजन के साथ प्रातः 09.00 बजे से किया गया। रामायण का पाठ पण्डित अवध बिहारी पाण्डेय, अयोध्या धाम से आये पण्डित मोहित शास्त्री तथा पण्डित आकाश वैदिक द्वारा किया गया। पाठ का समापन देर शाम तक हवन के साथ पूर्ण हुआ।
इस अवसर पर सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल रामभवन यादव एण्ड पार्टी तथा जोखूलाल यादव एण्ड पार्टी द्वारा महर्षि बाल्मिकी के जीवन चरित्र एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए गीत-संगीत का मधुर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी,मन्दिर के पुजारी त्रियुगी नारायण द्विवेदी,अध्यक्ष राजेन्द्र मोदनवाल, रोहित शर्मा, किशन गुप्ता,मन्दिर के प्रबन्धक राजा भैया,राहुल शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती।शासन के निर्देश पर महर्षि बाल्मिकी की जयन्ती जिले में समारोह पूर्वक मनायी गयी।…