बस्ती:प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टूबर तक पूरा कराने का दिया निर्देश
बस्ती।।प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टॅॅूबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य गाँव में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही स्थायी परिसम्पत्ति का निर्माण कराना है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि 1219 ग्राम पंचायत में से 39 ग्राम में सामुदायिक शौचालय बने है। 1180 लक्ष्य के सापेक्ष 1063 नीव स्तर, 573 दीवाल स्तर तथा 360 छत स्तर तक निर्माण हो गया है। 111 शौचालय पूर्ण है, 12 जल भराव एवं 16 भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है। उन्होने पंचायत भवन निर्माण 758 ग्राम में बनाने का लक्ष्य है। इसमें से 693 नीव, 345 दीवाल तथा 144 छत स्तर तक बन गया है। 06 पंचायत भवन पूर्ण हो गये है, 07 जल जमाव एंव 18 भूमि विवाद के कारण अनारम्भ है।
उन्होंने निर्देश दिया कि जलभराव वाले स्थल से पानी निकासी की व्यवस्था कराकर काम शुरू कराये। भूमि विवाद निस्तारण के लिए उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित एसडीएम के साथ जिलाधिकारी संयुक्त बैठक करें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि नवाचार के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद के तर्ज पर एक ब्लाक में पाॅच उत्पाद चिन्हित कराया जा रहा है। इसको तैयार करने के लिए समूहो को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। साथ ही बैंक से जोड़कर के उन्हें लोन उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे अपना रोजगार कर सके।
बैठक के दौरान सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने जिले में सम्पन्न हुये अच्छे कार्यो-वन ब्लाक टू पार्क कुल 28, 200 पोषण वाटिका, 2568 शोकपिट, महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा 3.60 लाख में से 2.20 लाख तैयार स्कूल ड्रेस, प्रेरणा राखी बनाना तथा काढ़ा तैयार करने की जानकारी दिया।
उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, पिंक टायलेट, भूमि बैंक, स्वच्छ भारत मिशन, पशु टीकाकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नयी सड़को का निर्माण, शेतुओ का निर्माण, पशुओ का टीकाकरण, मत्स्य पालन, उद्यान, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा किया।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीडीओ संतकबीर नगर अतुल मिश्रा, तीनों जिलो के पीडी एवं डीडीओ, मनीष शुक्ला, पवन कसौधन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
रिप
About The Author
बस्ती।।प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री…