बस्ती:डीएम व एसपी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर अरदा स्वास्थ्य उपकेन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहाँ पर 02 एएनएम तथा 01 सीएचओ तैनात है। यह स्वास्थ्य उप केन्द्र इस दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण एंव उपयोगी है कि यहाँ पर प्रसव केन्द्र भी है। माह सितम्बर में यहाँ पर कुल 25 सफल प्रसव कराया गया। इसके साथ ही यहां पर हेल्थ वेलनेस सेंटर भी बन रहा है। जिलाधिकारी ने इसको शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने उपकेन्द्र में दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने वहाँ पर तैनात कर्मचारियों का हौसला बढाते हुए उपकेन्द्र को और अधिक चाकचौबन्द करने तथा सुविधाए बढाने के लिए एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल भी उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर…