बसपा की उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने कथौलिया द्वितीय गांव में पहुंचकर दर्ज किया बयान
![बसपा की उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने कथौलिया द्वितीय गांव में पहुंचकर दर्ज किया बयान](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/img-20201118-wa0193.jpg)
-बसपा पीडित परिवार को हर सम्भव मदद करने का दिया भरोसा
-टीम ने घटना क्रम की पूरी ली जानकारी
कलवारी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय जांच कमेटी कलवारी के कथोलिया द्वितीय गांव में पहुंचकर घटना क्रम की पूरी जानकारी पीडित परिवार लेकर बयान दर्ज किया।
कैथोलिया गांव में बसपा के पूर्व नेता विरोधी दल एवं पूर्व मंत्री गया चरन दिनकर ने पहुंचकर पीडित परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। पीडित परिवार ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आर्थिक सहायता भी मिल चुकी है। जांच टीम ने सीओ कलवारी से विवेचना के बारे में जानकारी ली। सीओ अनिल सिंह ने बताया कि विचेचना की जा रही है।
पीडित परिवार ने जांच कमेटी से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पूर्व मंत्री गया चरन दिनकर ने कहा कि हम सभी लोगों आपके साथ है। परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री गया चरन दिनकर,घनश्याम चन्द्र खरवार पूर्व लोक सभा एवं राज्य सभा सांसद, मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मण्डल, बस्ती मण्डल,अयोध्या मण्डल,देवी पाठन मंडल पूर्व कैविनेट मंत्री राज किशोर सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मण्डल,बस्ती मण्डल सुधार कुमार भारती,कल्पन नाथ बाबू, हरिशंकर चौधरी, उदय भान मौजूद रहे।
—
कथौलिया द्वितीय में एडीएनल एसपी रहे मौजूद
कथौलिया गांव में एडीएनल एसपी, सीओ कलवारी के अलावा कई थाने की फोर्स गांव में मौजूद रही।
About The Author
-बसपा पीडित परिवार को हर सम्भव मदद करने का दिया भरोसा -टीम ने घटना…