बरसात ने बढ़ाई मनरेगा मजदूरों की मुसीबत
-बरसात होने से कई स्थानों पर पानी भरने से मनरेगा का कार्य हुआ बाधित
बस्ती। जिले में दो दिनों से हुई बरसात से मनरेगा का कार्य कई स्थानों पर बरसात के कारण बाधित हो गया है। ग्राम पंचायतों में तालाब खुदाई में सबसे अधिक असर पड़ा है। मनरेगा मजदूरों का कहना है कि मंगलवार को हुई झमाझम बरसात से पानी भरने के कारण कार्य बाधित हो गया है।
ग्राम पंचायतों में प्रवासियों व मनरेगा जॉवकार्ड धारकों को रोजगार देने के लिए गांवों में मनरेगा का कार्य चल रहा था। मंगलबार व वीती रात झमाझम बरसात होने से खेतों तालाबों में पानी हो गया है। जिसके कारण मनरेगा का कार्य कई गांवों में बाधित हो गया है।
ग्राम पंचायतों के अधिकत्तर गांवों में तालाब खुदाई का कार्य तेजी से चल रहा था। जिससे अधिक से अधिक जॉव कार्डधारकों को कार्य मिल रहा था। बरसात तेज होने से मनरेगा कार्ड धारकों का कार्य बन्द हो गया। पानी सूखने के बाद ही कार्य शुरु होने की उमींद बताई जा रही है। ऐसे बरसात को लेकर मनरेगा जॉव कार्ड धारको के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।
About The Author
-बरसात होने से कई स्थानों पर पानी भरने से मनरेगा का कार्य हुआ बाधित बस्ती।…