बभनान में ब्लड डोनेट कैंप में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

बस्ती। बस्ती घर फाउंडेशन द्वारा बभनान में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बभनान के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शनिवार को संगीता पैलेस बभनान पर ब्लड डोनेट कार्यक्रम का उद्घाटन राधेश्याम जायसवाल व पार्षद संघ के जिला अध्यक्ष तारक जसवाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण आई महामारी में ब्लड डोनेट करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। वर्तमान समय में ब्लड बैंक के पास प्रयाप्त ब्लड है यदि बस्ती जनपद में किसी को भी ब्लड की जरूरत होती है तो वह बस्ती घर फाउंडेशन से संपर्क कर ब्लड प्राप्त कर सकता है। ब्लड डोनेट करने में सभासद शिवम् जायसवाल,पवन राय,मनोज कुमार,खुर्शीद आलम उर्फ सद्दाम,बद्री विशाल गुप्ता, रमेश अग्रहरि,मोहम्मद सलीम, ध्रुव चंद,संतोष कुमार कसौधन, मोहम्मद कलीम,विवेक गुप्ता सहित तमाम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप का सफल संचालन जिला चिकित्सालय बस्ती के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव के टीम की जनसंपर्क अधिकारी अंजु सिंह,काउंसलर कीर्ति आनंद,लैब टेक्नीशियन अनुराधा सिंह,रमेश भारती,मोहम्मद इमरान,अभिषेक सिंह ने किया। इस मौके पर श्री प्रकाश गुप्ता,पंडित अमन शुक्ला, अभिषेक तिवारी,राजू स्वर्णकार, सिकंदर अली,शुभम् जायसवाल, आरिफ अंसारी,शिवकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। बस्ती घर फाउंडेशन द्वारा बभनान में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें…