बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र देख जताई नाराजगी, जिम्मेदारों से तलब की रिपोर्ट

कप्तानगंज बस्ती, गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने निकले प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र देख भड़क उठे और उन्होंने जिम्मेदारों से कार्यदाई संस्था का नाम और कितने आंगनवाड़ी केंद्र बदहाल हैं उनकी रिपोर्ट तलब की। जिससे जिम्मेदारों में हड़कंप मच गई है
बताते चलें तो ग्राम पंचायत में हो रहे पंचायत भवन समुदायिक शौचालय निर्माण की हकीकत देखने प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह क्षेत्र में निकले तो महाराजगंज वनहरा मार्ग पर मरटिया तिवारी के पास ग्रामीणों ने बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र को देखने की बात कही। जिसका मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया तो भवन की बदहाली देख वह भड़क उठे। मौजूद ग्रामीणों से जानकारी ली कि की आंगनवाड़ी केंद्र कितने वर्ष पूर्व बना है। किस कार्य संस्था की ओर से भवन का निर्माण कराया गया है।भवन हैंडोवर हुआ या नहीं जिस पर मौजूद ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि इस भवन में कभी भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं हुआ है। और ना ही अभी ग्रामीणों को इस बारे में पता है कि भवन हैंडोवर हुआ या नहीं। जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी से कप्तानगंज इलाके में कितने आंगनवाड़ी केंद्र बदहाल है। किस कर दे संस्था की ओर से भवन का निर्माण कराया गया है इसकी रिपोर्ट तलब की। बताते चलें कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाली का मुद्दा उठा था जिस पर प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने जांच करा कर कार्यवाही की बात कही थी।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने निकले प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु…