बंजरिया सूबी में दो दिवसीय कब्ड्डी प्रतियोगिता का विधायक अजय सिंह ने किया शुभारंभ

दुबौलिया बस्ती।दुबाैलिया ब्लाक क्षेत्र के बंजरिया सूबी गांव मे सूर्यवंशी क्लब द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अजय सिंह ने फीता काट कर एंव खिलाडयो से परिचय प्राप्त कर किया। इस के पूर्व मुख्य अतिथि का लोगों ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि हरैया से भाजपा विधायक अजय सिंह ने खिलाङियों को सम्बोधित करते हुए कहा की कबड्डी हमारी मिट्टी से जुडा खेल है। भारत हमेशा से ही पूरे विश्व मे भारत के खिलाडियों का कबड्डी मे दबदबा रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता मे पहला मैच अम्बेडकर एंव संत कबीर नगर के बीच खेला गया। जिसमे अम्बेडकर नगर की टीम ने 39/23 से मैच जीत लिया।वही दूसरे मैच रायल एकेडमी बस्ती एंव परिवार पुर के बीच खेला गया जिसमे रायल एकेडमी बस्ती की विजेता रही है। टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। लोग खिलाडियों का उत्साह बर्धन करते रहे ।
इस मौके पर रेफरी दिलीप सिंह, राजू सिंह ,सुनील सिंह सांसद प्रतिनिधि,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ,शक्ति सिंह, निरज सिंह, पंकज सिंह, जीत बहादुर सिंह सहित सैकडों लोगो मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती।दुबाैलिया ब्लाक क्षेत्र के बंजरिया सूबी गांव मे सूर्यवंशी क्लब द्वारा दो दिवसीय…