फुट ओवर ब्रिज का निर्माण मखौडा धाम मे शुरू, पर्यटन को मिले बढावा
भगवान श्री राम की उद्भव स्थली बस्ती जिले के परशुरापुर ब्लाक क्षेत्र मखौड़ा धाम में पर्यटन को आकर्षित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह एंव सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी के अथक प्रयास मनोरमा नदी पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो रहा है। करीब सात करोड़ की लागत से धर्मशाला व फुट ब्रिज का निर्माण प्रोजेक्ट डिपार्टमेण्ट द्वारा शुरू कराया जा चूका है। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होने जाने से राम जानकी मंदिर एंव क्षेत्र के आस पास के लोगो में खुशी का महौल है। मंदिर के महन्थ बिन्दुगद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य जी दशरथ महल अयोध्या का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज बन जाने से मनोरमा नदी के दोनो छोर के श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर से मे आने जाने मे आसानी हो जायेगी।और श्रद्धालु को पूजन अर्चन कर मंदिर में सरलता से पहुंच सकेंगे। जिस से क्षेत्र का विकास की अन्य योजनाओं को भी बल मिलेगा।
About The Author
भगवान श्री राम की उद्भव स्थली बस्ती जिले के परशुरापुर ब्लाक क्षेत्र मखौड़ा धाम में…

