फार्मासिस्ट पद जय प्रकाश चौधरी का हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई

दुबौलिया, बस्ती। दुबाैलिया थाना क्षेत्र के सरवनपुर पांडेय के पूर्व प्रधान के छोटे भाई जय प्रकाश चौधरी का फार्मासिस्ट के पद आजमगढ़ जिले में चयन हुआ। चयन होने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का महौल है। लोगों ने जय प्रकाश चौधरी को बधाई दी है।
सरवनपुर गांव निवासी जय प्रकाश चौधरी पुत्र राम जियावन चौधरी का 18 वर्ष बाद 2002 की सूची से फार्मासिस्ट के पर चयन हुआ। रविवार की शाम को सूची जारी होने के बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा। वहीं जय प्रकाश चौधरी ने बताया 18 वर्ष बाद नौकरी मिलने से पूरे परिवार व रिश्तेदारों में भी काफी खुशी है।
जय प्रकाश चौधरी का फार्मासिस्ट के पद पर आजमगढ़ में चयन होने पर मनिराम चौधरी, सुरेन्द्र कुमार उर्फ बूदे शुक्ल, शिव कुमार चौधरी, शिव पूजन चौधरी पूर्व प्रधान, राम गुलाम चौधरी पूर्व प्रधान ने बधाई दी।
About The Author
दुबौलिया, बस्ती। दुबाैलिया थाना क्षेत्र के सरवनपुर पांडेय के पूर्व प्रधान के छोटे भाई…