फसल की रखवाली करने गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

– घटना कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की है
– गांव में विषैले जन्तु काटने से मौत की चर्चा
कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में शुक्रवार की रात फसल की रखवाली करने गये युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। शनिवार दोपहर में परिजनो ने सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर खलवा थाना कलवारी निवासी 21 वर्षीय संतराम अपने धान के फसल की रखवाली करने के लिए गये थे। रात में उनके पेट में दर्द होने पर चिल्लाने लगे। कुछ दुरी पर अपने फसल की रखवाली कर रहे दयाराम यादव उसके पास गये। उसने पेट में तेज दर्द होने की बात बतायी। उन्होने उसे घर जाने के लिए कहा। उसने कहा कि जा नहीं पायेंगे। कुछ दुरी पर उसी गांव के रामध्रुप को बुला कर दयाराम उसे लेकर घर आये।
स्थानीय चिकित्सको से इलजा कराया किन्तु उसको आराम नहीं हुआ। कुछ लोगो के कहने जादू टोना दिखाया। उसके बाद जिला चिकित्सालय ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गांव के लोगो के कहने पर सुबह सर्प काटने की झाड़फूंक करने वालो को बुलाकर दिखाया। वे लोग काफी देरे तक प्रयास किये किन्तु लाभ नहीं हुआ।
About The Author
– घटना कलवारी थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की है – गांव में विषैले जन्तु…