प्लास्टिक की रस्सी से छत की कुंडी मे फंदे से लटकती मिली युवक की लाश
 
          बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने बंद कमरे मे प्लास्टिक की रस्सी से छत की कुंडी मे फंदा लगाकर जान गवां दिया की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस शव को उतारवाकर उसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुवा गांव निवासी 31 वर्षीय शिवबहादुर पुत्र रामकरन रोज की भांति खाना पीना कर सोने चला जब परिवार के लोग सो गये तो उसने अपने छत के मकान मे प्लाटिक की रस्सी का फंदा बनाकर छत की कुंडी मे फंसाकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गयी सुबह करीब छः बजे उसकी माँ ने देखा तो घटना की सूचना पैकोलिया पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने शव को नीचे उतरवाकर उसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने बंद कमरे…



 
                  
                 
                 
                 
                 
                 
                