प्रेमी ने दिया सुपारी प्रेमिका के होने वाले दूल्हे की हत्या करने जा रहे शूटरों को पुलिस ने धर दबोचा

एसओजी व थाना रुधौली पुलिस द्वारा पैसा लेकर भाड़े पर हत्या करने जा रहे दो शूटर समेत कुल 04 गिरफ्तार, अभियुक्तो के पास से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो बाइक, 20 हजार रुपए नगद और चार अदद मोबाइल बरामद।
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक एसओजी राजेश मिश्र व प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्र की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरवा चौराहे के आगे मजार के पास से भाडे पर हत्या करने जा रहे चार अभियुक्तो को अवैध असलहा व बाइक सहित गिरफ्तार गिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे आकाश पांडेय पुत्र महेंद्र कुमार पांडेय निवासी भीटा माफी थाना रुधौली बस्ती शूटर
हर्ष उपाध्याय पुत्र राममिलन उपाध्याय निवासी कड़ही रुधौली बस्ती शूटर
आकाश चौधरी पुत्र बृजेश चौधरी निवासी वार्ड नंबर 23 मोहल्ला कटरा बाजार थाना कोतवाली
बस्ती शूटर
प्रफुल्ल सिंह पुत्र रामउजागिर सिंह निवासी अकला थाना छावनी, बस्ती साजिशकर्ता
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बरामद किया गया एक अदद तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस आकाश चौधरी एक अदद तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस आकाश पांडे
एक बाइक यामहा एफजेड-5 यूपी 51 एआर 1372 एक बाइक सीडी डिलक्स यूपी 51 यू 7216 नगद 20 हजार रुपए हर्ष उपाध्याय
चार अदद मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह सुपारी किलर हैं। पैसा लेकर भाड़े पर हत्या करने जा रहे थे। बताया कि साथ में पकड़े गए छावनी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रफुल्ल सिंह ने उन्हें अंबेडकरनगर के रहने वाले एक युवक की हत्या करने के लिए 1.20 लाख में सुपारी दी थी। एडवांस 50 हजार रुपए मिला था, जिससेअसलहा खरीदा गया और पैसे खर्च हो गये। प्रफुल्ल सिंह द्वारा आज 20 हजार रुपये दिये गये शेष 50 हजार रुपया काम होने के बाद मिलना था। सुपारी देने वाले पकड़े गए प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की ही एक करीबी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के घर वाले तैयार नहीं थे। उन्होंने उसकी शादी अंबेडकरनगर जिले के एक युवक से तय कर दी थी। इसी साल शादी होनी थी। जानकारी होने पर वह अपना आपा खो बैठा और युवक की हत्या करने की साजिश रच डाली। ताकि युवती की शादी कहीं और न हो सके। इसके लिए उसने रुधौली के रहने वाले हर्ष उपाध्याय और आकाश पांडेय को हत्या करने की सुपारी दी। हर्ष और आकाश ने असलहा के लिए कोतवाली बस्ती निवासी आकाश चौधरी से संपर्क किया। उसने कारतूस समेत असलहा मुहैया कराया। 18 अक्टूबर की सुबह प्रफुल्ल के साथ तीनों हत्या करने अंबेडकरनगर जा रहे थे कि एसओजी और रुधौली पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
About The Author
एसओजी व थाना रुधौली पुलिस द्वारा पैसा लेकर भाड़े पर हत्या करने जा रहे…