प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बीएसए को परिषदीय शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान के लिए सौंपा ज्ञापन

बस्ती। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बस्ती ने बीएसए अरुण कुमार को मार्च व अप्रैल माह के मानदेय के लिए ज्ञापन देकर मानदेय अतिशीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष लालता प्रसाद ने बस्ती के परिषदीय शिक्षामित्रों के अप्रैल व मार्च माह के मानदेय के भुगतान करने की अतिशीघ्र मांग की है। उन्होंने ने बताया कि मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पटल बाबू संजय श्रीवास्तव जी से सम्पर्क करने के बाद उन्होनें बताया कि अभी तक किसी ब्लॉक से मानदेय का बिल नही आ पाया है। जबकि सर्व शिक्षा अभियान के तहत मानदेय का भुगतान हो सका है। शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या को देखते हुए परिषदीय शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान जल्द कराने की मांग की है। जिससे शिक्षामित्रों को लॉकडाउन में राहत मिल सके।
About The Author
बस्ती। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बस्ती ने बीएसए अरुण कुमार को मार्च व अप्रैल…