प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में भूमि विकास सहकारिता बैंक के अध्यक्ष ने बाटे ड्रेस, बच्चों के खिल उठे चेहरे

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर पर सोमवार को छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। जिसमें ड्रेस पा कर बच्चे खुशी से झूम उठे।
मुख्य अतिथि भूमि विकास सहकारिता बैंक के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी विद्यालय पर पंहुच कर उपस्थित बच्चों को दो दो ड्रेस वितरित किये। श्री त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते है। उहें जिस रूप में ढाला जाय उसी अनुरूप ढल जाते है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान गुरुजनों का है। परिषदीय स्कूलों में पढने वाला छात्र ऊची शिखर प्राप्त गांव व जनपद का नाम रोशन करता है। इसी माझा क्षेत्र का लाल प्राइमरी में शिक्षा ग्रहण कर नाम रोशन करने का काम किये है। इसी लिये गुरुजन की तुलना भगवान से होती है।
आये हुए अतिथियों का प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने स्वागत व अभिनंदन किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन आनन्द दूबे ने किया। मौके पर फूलचंद्र त्रिपाठी, हरिश्चंद्र त्रिपाठी, पुण्यकला, इंदुमती, राम अवतार, कौशल, सुभम सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर पर सोमवार को छात्र-छात्राओं को ड्रेस…