प्राचीन घृतनाले का होगा जीर्णोद्धार
अयोध्या से घघौवा के रास्ते मखौड़ा तक माचा , लालपुर रिधौरा , हैदराबाद , सिकंदरपुर होते हुए जमौलिया के रास्ते धाम पुत्रकामेष्टि स्थल मखक्षेत्र को जाने वाले त्रेता युग में बनाये गये प्राचीन घृत नाले के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जाने लगी है । इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बुधवार को जिले की सीमा पर स्थित घघौवा पुल से नाले की स्थित व रास्ते का स्थलीय निरीक्षण कर रूप रेखा की जानकारी ली । इस दौरान सिंचाई विभाग के आर के गौतम , प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम मिश्र व राजस्व टीम मौजूद रही । किवंदती है कि अयोध्या के महाराजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति हेतु पुत्रकामेष्टि यज्ञ का मनोरमा नदी तट पर स्थित मखौड़ा धाम में आयोजन किया गया था जिसके हेतु घी पहुंचाने के लिए अयोध्या से मखौड़ा धाम तक एक नाले का निर्माण कराया गया था जिसमें अयोध्या में घी उड़ेला जाता था और और यज्ञ स्थल तक पहुंचा था ।
About The Author
अयोध्या से घघौवा के रास्ते मखौड़ा तक माचा , लालपुर रिधौरा , हैदराबाद ,…