प्राइवेट लाइनमैन की मौत के मामले में जेई,एसएसओ सहित 02 संविदाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज पुलिस ने प्राइवेट लाइनमैन की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है और जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया मृतक प्रदीप की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में प्रदीप की मौत की पुष्टि इलेक्ट्रिक साट से हुई है।
बताते चलें कि 25 सितम्बर को विद्युत ठीक करने गए प्राइवेट लाइनमैन प्रदीप सोनी निवासी बेलघाट थाना कप्तानगंज की चेरुइया गांव के पास खेत में सड़क के किनारे पोल के पास मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था। और जांच पड़ताल में जुटी थी। पीएम रिपोर्ट में प्रदीप की मौत कारण इलेक्ट्रिक साट आने के बाद शुक्रवार की देर शाम मृतक प्रदीप सोनी निवासी बेलघाट थाना कप्तानगंज जिला बस्ती की पत्नी ने कप्तानगंज पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति चेरूइया गांव प्राइवेट संविदा कर्मी लाइनमैन ओम प्रकाश और श्यामू चौधरी के साथ काम करते थे।जिन के बताए हुए स्थान पर वह विद्युत सप्लाई ठीक करने जाते थे। 25 सितंबर चेरूईरिया गांव के पास विद्युत ठीक करते समय सप्लाई आ जाने के चलते उनकी मौत हो गई। पति की मौत का जिम्मेदार संविदा कर्मी ओम प्रकाश और श्यामू चौधरी के अलावा विद्युत उपकेंद्र हरदी के जेई अशोक चन्द्र पाल के अलावा एस एस ओ नाम पता अज्ञात को ठहराया है। पुलिस ने विद्युत लापरवाही से हुई प्रदीप की मौत के मामले में उसकी पत्नी की तहरीर पर विद्युत उप केंद्र हरदी पर तैनात चेरूईया गांव के संविदा कर्मी ओम प्रकाश व श्यामू चौधरी ,जेई अशोक पाल के अलावा एफएसओ के विरुद्ध 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है जिसकी विवेचना थाने के एसआई सुग्रीव कुमार द्वारा की जा रही है।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज पुलिस ने प्राइवेट लाइनमैन की मौत के मामले में परिजनों की…