प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/बीडीओ के रूप में तैनात मजिस्ट्रेट स्थानांतरण गाजियाबाद होने पर दी गई भावभीनी विदाई
कप्तानगंज बस्ती। प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज के रूप में तैनात मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का स्थानांतरण गाजियाबाद हो जाने के चलते गुरुवार को कप्तानगंज मुख्यालय पर ब्लॉक कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी।
विदाई के अवसर पर कर्मचारियों की आंखें भर आई और उनके साथ किए गए कार्य के दौरान जो सीख मिली उसे साझा किया और अंग वस्त्र,बुके शील्ड उपहार देकर विदाई दी।
बताते चलें तो हरैया तहसील में तैनात प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को जिलाधिकारी की ओर से खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज का भी चार्ज दिया गया था। श्री सिंह ने 60 दिनों के कार्यकाल के दौरान कप्तानगंज विकासखंड के 63 ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अथक परिश्रम किया और अधिकतर गांव में हो रहे कार्यो का स्थलीय सत्यापन भी किया। यही नहीं तैनाती के दौरान बिहरा में मिनी स्टेडियम का भी निर्माण कराया जो जिले का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। श्री सिंह की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनका स्थानांतरण बुधवार की देर रात गाजियाबाद मजिस्ट्रेट के रूप में हो गया। जिसकी सूचना ब्लॉक कर्मियों को हुई तो उन्होंने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। जिसमें प्रमुख रुप से प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू सोनकर,एडीओ आईएसबी हरि पूजन सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव मृत्युंजय सिंह, सचिव अखिलेश शुक्ला पंकज यादव नरोत्तम प्रसाद वाल्मीकि प्रसाद, शेष राम दिवाकर, रामयश वर्मा , जेई स्नेह लता श्रीवास्तव, मंजू यादव, सुजीत कुमार, आशीष सिंह, राजेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, अजय गुप्ता, राम सुरेश चौधरी सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज के रूप में तैनात मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह…