प्रशासन ने निर्माणाधीन रामलीला मंच को हटवाया
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के चकोही ग्राम पंचायत के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के द्वितीय पडाव स्थल हनुमान बाग चकोही मे निर्माणधीन रामलीला मंच को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल की वा पुलिस टीम की मौजूदगी में हटवाया।
गांव के अमरजीत शत्रुघ्न ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवीन कुमार, नेबू लाल, प्रेम सागर पाठक, , अवधेश आदि लोगो का कहना था की हनुमान बाग मे पिछले चार दशको से अधिक समय से राम लीला का मंचन होता रहा है। तोडे गए मंच का लोकार्पण तत्कालीन जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने किया था ऐसे मे लेकिन मंच तोड दिए जाने से मंचन मे बाधाऐं आ गई है रामलीला हम लोगो के आस्था का प्रतीक है
लेकिन पर्याटन विभाग द्वारा करोडों की लागत से हनुमान बाग चकोही परसिर मे ही धर्मशाला और सौन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा जिससे पहले से बने रामलीला मंच को तोड कर उक्त स्थान वा बगल मे धर्म शाला बनाया जा रहा है। अब ऐसे मे रामलीला के मंचन के लिए अस्थायी मंच बनाया जा रहा था जिसे प्रशासन ने तोडवा दिया। ग्राम प्रधान श्रीनिवास पाठक का कहना है की जिस जमीन पर मंच का निर्माण कराया जा रहा है वह जमीन नवीन परती है लेकिन रामलीला के तत्काल मंचन को देखते हुए अस्थायी निर्माण कराया जा रहा था वही पर्यटन विभाग से नये मंच की स्वीकृत मिलते ही इ।स को हटा दिया जाता लेकिन अब रामलीला होने मे ही संसय है गांव के शिकायत करता राजमंगल पाठक का कहना है कि रामलीला के लिए मंच पर्याटन विभाग से बनने के लिए प्रस्ताव भेजवाया गया है । ऐसे मे कुछ लोग रामलीला के लिए स्थाई मंच का निर्माण करवाया रहे थे जिसे रोकवा दिया गया है। हमे रामलीला मंचन से कोई परेशानी नही है इस संबंध मे तहसीलदार हरैया चंद्र भूषण का कहना है की जिस जमीन मे रामलीला का मंच निर्माण किया जा रहा था वह जमीन नवीन परती थी इस लिये हटवा दिया गया गिराया नही गया है सही जमीन पर आदेश लेकर मंच का निर्माण करवा सकते हैI
About The Author
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के चकोही ग्राम पंचायत के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के द्वितीय…