प्रवासियों को तहसील प्रशासन मुहैया करा रहा राशन किट।
दुबौलिया बस्ती..कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लाॅकडाउन के कारण बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन के लिए तहसील प्रशासन राशन किट का वितरण करवा रहा है।दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव मे दिल्ली ,मुम्बई, गुजरात, मध्य प्रदेश के सहित विभिन्न शहरो से आने वाले प्रवासी मजदूरों को आटा, चावल , दाल, आलू , भुना चना, मसाले, तेल आदि का वितरण करवाया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक मुकेश कसौधन ने बताया की पहले शिफ्ट मे बाहर से जो प्रवासी जिले मे प्रवेश करने के दौरान जिन का चेकप हो रहा है उन्हे तहसील प्रशासन द्वारा लगातार दिया जा रहा है। अप्रैल महीने में सौ और मई में करीब सात सौ प्रवासी परिवारों को किट दिया जा चुका है। सरैया बक्सी के शिवशंकर, सूदीपुर गांव निवासी मोहनलाल, हेंगापुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार, फेरसहन गांव निवासी राम जी,आदि को भी खाद्यान्न किट मिल चुका है।
About The Author
दुबौलिया बस्ती..कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लाॅकडाउन के कारण बाहर से आने वाले…