बहादुरपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने का दिया निर्देश
कलवारी, बस्ती। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा की अध्यक्षता में सभागार में मौजूद 22 उपकेंद्र की 36 एएनएम् का समीक्षा बैठक किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का उपकेंद्र वार प्रगति का समीक्षा किया। जिन उपकेंद्रों की उपलब्धि अपेक्षाकृत कम थी उन केंद्रों कि ए एन एम् को सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी चिकित्सधिकारी ने परिवार नियोजन, टीकाकरण की स्थिति के आंकड़ों को प्रत्येक दशा में 90 प्रतिशत तक लाने हेतु संबंधित उपकेंद्र की ए एन एम् को जिम्मेदारी सौंपी।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवानंद पाठक ने अपडेटेड ड्यू लिस्ट व लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तृतीय किस्त व करेक्शन क्यू का निस्तारण व मासिक रिपोर्टिंग में गुणवत्ता लाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।
ब्लॉक प्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस शिव भूषण श्रीवास्तव ने आशाओं द्वारा घर – जाकर चलाए जा रहे डेंगू व चिकनगुनिया कार्यक्रम की समीक्षा किया। इसके पर्यवेक्षण में लगे सभी ए एन एम् को प्रत्येक सोमवार तक साप्ताहिक रिपोर्ट देने में देरी करने वालों को सुझाव दिया कि समय से रिपोर्ट दे दे।
इस दौरान सहायक शोध अधिकारी श्याम राज चौधरी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवानंद पाठक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिव भूषण श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट भुल्लान प्रसाद, डब्लयू एच ओ प्रतिनिधि विजय श्रीवास्तव, यूनिसेफ प्रतिनिधि शिव शंकर सिंह सहित विभागीय अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा की…