प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख़ को
बस्ती, 08 नवम्बर, 2020। कोविड के समय बिगड़े हालात धीरे धीरे सुधर रहे है, इसी के साथ हर माह की 9 तारीख़ को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। अब हर गर्भवती इस दिवस पर आकर प्रसव पूर्व सम्पूर्ण जांच करा सकती है। यह जानकारी एसीएमओ सीके वर्मा ने दी। बताया कि अभी परिस्थितिवश लोग अस्पताल आने में डर रहे है। मुख्यतः गर्भवती महिला प्रसव के लिए केन्द्रों पर आ रही हैं लेकिन जांच के लिए नहीं। जबकि गर्भावस्था व प्रसव के समय होने वाले खतरों से मातृ एवं शिशु को बचाने के लिए प्रसव पूर्व जांच बहुत जरूरी है। आशाओं को ज़िम्मेदारी दी गयी है कि वह अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को इस दिवस पर केंद्र पर लाकर जांच जरूर करवाएँ। उन्होने कहा कि गर्भवती आपदा से न घबराएँ और केन्द्रों पर टीकाकरण और जांच के लिए जरूर आयें।
उच्च जोखिम वाले खतरों से बचाती है प्रसव पूर्व जांच
एसीएमओ का कहना है कि गर्भावस्था में जहाँ जटिलताओं की संभावना अधिक होती है वही गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेगनेंसी या उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था में रखा जाता है। इसका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर्स के द्वारा प्रसव पूर्व तीन सम्पूर्ण जांच कराना बहुत जरूरी होता है। जिससे कि समय रहते इसका पता लगाकर, इससे होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके।
About The Author
बस्ती, 08 नवम्बर, 2020। कोविड के समय बिगड़े हालात धीरे धीरे सुधर रहे है,…