प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

बस्ती। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य पूरा करने तथा पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। सीएमओ को भेजे गए पत्र में कहा है कि अपने अधीन कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लाक कम्यूनिटी, प्रासेस मैनेजर एवं एमटीएस के माध्यम से लक्ष्य पूरा करें।
उल्लेखनीय है कि योजना में 51335 लक्ष्य के सापेक्ष 42383 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है, जो 82.56 प्रतिशत है। इसके सापेक्ष नगरीय क्षेत्र में 53.49 प्रतिशत, सांउघाट में 66.76 प्रतिशत, गौर में 68.30 प्रतिशत, कुदरहा में 75.27 प्रतिशत, विक्रमजोत में 77.1 प्रतिशत, मरवटिया में 78.10 प्रतिशत तथा सल्टौआ में 78.77 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा है कि योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 5069 लाभार्थियों को देयक तृतीय किश्त लम्बित है। इसमें मरवटिया में 369, विक्रमजोत में 386, सांउघाट में 398, गौर में 434, हर्रैया में 436 एवं रामनगर में 449 है। योजना के प्रारम्भ से अब तक कुल 982 लाभार्थियों का करेक्शन क्यू हेतु डाटा इंट्री आपरेटर द्वारा लम्बित प्रपत्रों का निराकरण नही किया गया है, जिसमें खराब प्रगति वाली इकाई बहादुरपुर 80, कुदरहा 81, गौर 82, साॅऊघाट 85, विक्रमजोत 87 एवं बनकटी 102 है।
उन्होंने बताया कि योजना के प्रारम्भ से कुल लक्ष्य 51335 के सापेक्ष कुल 8952 लाभार्थियों के पंजीकरण में बैकलाॅग है, जिसमें सबसे खराब गौर 1488, साॅऊघाट 1372, नगरीय क्षेत्र 1338, मरवटिया 1067, सल्टौआ 831, विक्रमजोत 745, कुदरहा 716, बनकटी 709, बहादुरपुर 584 है। इसमें निर्धारित समय पर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही पायी गयी है।
अपने पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माता को आर्थिक लाभ प्रदान करना है। योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को तीन किश्त में रुपये पांच हजार दिया जाता है। शासन द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाती है। इस योजना में अपेक्षित प्रगति लाते हुए प्रत्येक दिन की प्रगति से अवगत कराने के लिए पीपीएम को भी निर्देशित किया है।
फुटहिया चौराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का हुआ भव्य स्वागत
बस्ती। जिले में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वतंत्रदेव सिंह का महादेवा विधायक रवि सोनकर की मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फुटहिया चौराहे पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे, प्रेम प्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य पूरा करने तथा पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत…