पैकोलिया पुलिस ने हमले के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
बस्ती
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रबीन्दर सिंह के निर्देश में क्षेत्राधिकार हरैया शिवप्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में बलबा व जानलेवा हमला के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार बिगत दो जून को रास्ते के बिबाद को लेकर पैकोलिया थाना क्षेत्र के जोकहा गांव में मारपीट हो गयी जिसमे दोनो पक्षो से क्रास मुकदमा दर्ज हुआ था।मु0 अ0 सं0 59/2020 धारा147,149,308,323,504,325,506 आई पी सी ,के तहत बाछित आरोपी बिमल कुमार पुत्र राममिलन को थाने के उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी कान्टेबल शैलेष यादव अभिषेक सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
About The Author
बस्तीपुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए…