पैकोलिया के दो अलग घटना में दो की मौत
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में बिजली का तार से व पुराने घर का छत ऊपर गिरने से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बस्ती भेजा है।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के परसागना गांव निवासी 55 वर्षीय आशाराम पुत्र लाले चौहान गांव पूरब स्थित आम के पेड से बांस की लग्गी लेकर लकडी तोड़ रहे थे। अचानक ऊपर से हाईबोल्टेज नंगा तार गया था जिसमे उनकी लग्गी छू जाने के कारण करंट की चपेट मे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
दूसरी घटना लालपुर पंडित गांव की है जहाँ 32 वर्षीय सियाराम उर्फ ओरीलाल पुत्र मंगरू अपने गांव ही दूसरे के पुराना पक्का मकान गिरा रहा था ।कुछ दीवार टूट चुकी थी वह नीचे ही थाI तोड़ने के दौरान छत उसके ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी।
दो अलग अलग हुई घटनाओ की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में बिजली का तार से व…