पूर्वांचल संदेश के खबर का असर, बारहसिंघा को लेकर गए वन विभाग के अधिकारी
गायघाट, बस्ती। बुधवार की सुबह कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव में कहीं से भटक कर बारहसिंघा आ गया था। जिसे कुत्ते की झुंड ने काटकर घायल कर दिया था। भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गांव के कुछ उत्साही युवकों ने न केवल बारहसिंघा को बचाया अपितु भोजन के साथ बारहसिंघा का अपने निजी खर्च से इलाज भी कराया। लोगों की सूचना के बावजूद वन विभाग के लोग नहीं आए थे। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त था।
प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल पूर्वांचल संदेश में छपी खबर का असर रहा कि बृहस्पतिवार को वन विभाग के रेंजर अवधेश कुमार पटवा ने घायल बारहसिंघा को अपने साथ ले गए पूर्वांचल संदेश द्वारा जनहित में चलाई गई इस खबर और उसके असर को लेकर अवनीश मिश्र, अखिलेश यादव, अंकुश यादव, रानू, सूरज, राजन, गजेन्द्र नाथ मिश्र, शिवशंकर मिश्र, आदर्श, शरद पाण्डेय, पुष्पेश, सत्यम सहित क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
About The Author
गायघाट, बस्ती। बुधवार की सुबह कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव में कहीं से भटक…