पुलिस ने ट्राली पर लदी लकड़ी को बरामद कर तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के समीप पुलिस ने दो ट्रालियों पर लदे भारी मात्रा में हरे आम की लकड़ी बरामद किया है। लकड़ी ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।पुलिस के मुताबिक सोमवार की दोपहर करनपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी बीच दो ट्रालियों पर लगभग 18 बोटा आम की हरी लकड़ी सहित भारी मात्रा में जलवनी लदी ट्राली पहुंच गई ।लकड़ी ले जाने वाले लोगों से जब लकड़ी काटने व उसके लोडिंग का परमिट मांगी गई तो वे नहीं दिखा पाए । मौके पर ही लकड़ी ले जा रहे बब्बू शुक्ला पुत्र कृष्ण नारायण शुक्ला व दीपक शुक्ला पुत्र राम प्रकाश शुक्ल , अमन शुक्ला पुत्र दयानंद शुक्ल निवासी रमवापुर को पुलिस ने धर दबोचा बाद में तीनों के विरुद्ध 4/ 10 वन संरक्षण अधिनियम व 3/ 28 ट्रांजिट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष जगरनाथ यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए हुए लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया है वही लकड़ी सहित ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है।
About The Author
बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव के समीप पुलिस ने दो ट्रालियों पर लदे…