पुलिसकर्मियों में वितरित की गई इम्युनिटी बूस्टर औषधि

–होम्योपैथी से हारेगा कोरोना- डॉ. दीपक सिंह
बस्ती। कलवारी थाना परिसर में सोमवार को आरोग्य भारती गोरक्षप्रान्त एवं होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर लगाकर पुलिसकर्मियों को कोविड19 से बचाव हेतु स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई।
आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं होम्योपैथी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. दीपक सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरी दुनिया के मेडिकल साइंस के लिए चुनौती है होम्योपैथी में इसके सकरात्मक परिणाम दिख रहे है आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इम्युनिटी बूस्टर के रूप में आर्सेनिक 30 औषधि को लगातार 3 दिन खाली पेट खाने की सलाह दी गई है। जिसका वितरण सरकारी गैरसरकारी संस्थाएं अपने हिसाब से कर रही है। योग, प्राणायाम, प्रातः काल गुनगुना पानी, रात्रि में हल्दी युक्त दूध, विटामिन सी जैसे नींबू, संतरा आदि का सेवन, तुलसी का काढ़ा आदि से रोग प्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि की जा सकती है। उक्त अवसर पर इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक 30 औषधि का निशुल्क वितरण किया गया। श्री सिंह ने बताया रोग प्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि के लिए पौष्टिक आहार के साथ साथ 6 से 7 घण्टे नींद तथा तनावमुक्त वातावरण का बहुत महत्व होता है। बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. शिवा श्रीवास्तव ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
About The Author
–होम्योपैथी से हारेगा कोरोना- डॉ. दीपक सिंह बस्ती। कलवारी थाना परिसर में सोमवार को आरोग्य…