पुरुषोत्तम मास के दौरान तेरस तिथि को रुद्राभिषेक के साथ भंडारा और जागरण का आयोजन

दुबौलिया बस्ती ।दुबौलिया विकास क्षेत्र के आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम (खलवा) गांव में स्थित नर्मदेश्वर शिवलिंग पर पुरुषोत्तम मास के दौरान तेरस तिथि को रुद्राभिषेक के साथ विशाल भंडारा व रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने जागरण में हो रहे कीर्तन भजन का आनंद लिया।
गुरुवार को चंद्रशेखर द्विवेदी के घर के सामने स्थित शिव मंदिर में हो रहे जागरण से पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल से सराबोर हो गया, लोग झूमते भी नजर आए।जागरण में पंकज सिंह, सागर शोनी, मुन्ना शुक्ल, अनिल गुप्ता ने अपने गीतों से समां बाध दिया।इससे पूर्व भण्डारा और रुद्राभिषेक का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार,प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, मुन्ना शास्त्री, शैलेंद्र बिक्रम सिंह, राजवंत सिंह, जय प्रकाश दूबे, शशि धर, दयाशंकर पाण्डेय,दरोगा सिंह, रामपाल राजभर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
About The Author
दुबौलिया बस्ती ।दुबौलिया विकास क्षेत्र के आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम (खलवा) गांव में…