पीछे के दरवाजे से घुसकर टायर, ट्यूब चुरा ले गये चोर

कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग चमनगंज चैराहे पर शुक्रवार की रात पीछे के दरवाजे की कुण्डी टेढ़ी कर कमरे में घुसे चोरो ने दुकान में रखा टायर, ट्यूब चुरा लिया। दुकानदार को पता तब चला वह शनिवार की सुबह दुकान खोलने गया। मिली जानकारी के अनुसार कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी निवासी रामधनी उक्त चैराहे पर किराये का कमरा लेकर टायर ट्यूब की दुकान किये है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोला तो पीछे के दरवाजे की कुण्डी टेढ़ी होकर खुला हुआ था। दुकान में रखा बीस टायर तथा एक बोरा ट्यूब गायब था। दुकान में लगा इंवर्टर व बैट्री भी गायब था। रामधनी ने बताया कि इसकी लिखित सूचना पुलिस को दे दिया है। यही नहीं चैराहे पर अमित यादव के ढाबे की दुकान में लगा टुल्लू पम्प तथा गौरा निवासी रामप्रकाश के घर लगा टुल्लू पम्प भी गायब है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिला है जांच किया जा रहा घटना सही मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
About The Author
कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग चमनगंज चैराहे पर शुक्रवार की रात पीछे के…